7 जून 2023 को निदेशक (परियोजना) श्री अभय चौधरी, कार्यपालक निदेशक (TD व SGKC) डॉ. सुबीर सेन और निदेशक (NPMU व EGSM) श्री अतुल बाली की उपस्थिति में NSGM और SGKC के बीच दो साल के लिए स्मार्ट ग्रिड पर नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के लिए समझौता ज्ञापन हुआ।